कुंवर गांव! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक सालारपुर परिसर में आपको बताते चले क 7 अप्रैल एवं कल 8 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि घोषित की गई! है। इसी क्रम में आज पहले दिन सालारपुर खण्ड मुख्यालय पर नामांकन प्रिक्रिया चल रही थी! इस दौरान बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामंकन पत्र 529 प्रधान पद के उम्मीदवारों ने दाखिल किए गए व कुल 565 प्रधान पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खरीदा जहां बिक्री के सापेक्ष नामांकन की स्थिति 94% रही ! क्षेत्र पंचायत सदस्य की नामांकन 255 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद उम्मीदवारों के नामांकन हुए! टोटल सब कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य नामांकन की संख्या 319 नामांकन बिके जिसमें80% क्षेत्र पंचायत सदस्य नामांकन हुए! इस दौरान सुरक्षा
व्यवस्था हेतु प्रशासन की तरफ से कड़े इंताजम किए गए । जहां बताया गया कि जो लाइन में लगे हैं! थोड़ी थोड़ी दूरी बनाकर खड़े हो तथा सभी लोग गेट से जब प्रवेश करे तो मास्क लगाकर तथा हाथों को सेनेटाइज कर लाइन में खड़े हो। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पारूल यादव और एडीओ पंचायत खालिद अली! खण्ड विकास अधिकारी सालारपुर रामसागर यादव डीसी मनरेगा ,बरिष्ट लिपिक आकाश सक्सेना , लेखाकार बृजपाल बाबूजी ,व पुलिस प्रशासन एसआई ,श्यामबीर, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे ।