वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

बदायूं, चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आज शासन के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिशुओं ने एवं आचार्य परिवार ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर 51 पौधों को लगाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार गंगवार ने कहा, वृक्ष हमारे जीवन साथी है। वृक्ष हमें प्राण वायु अर्थात ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।पर्यावरण को बचाने में वृक्षों का विशेष योगदान है।हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए ।

पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिव कुमार श्रीवास्तव, तरुण कुमार, प्रगति, कंचन, सुमन कुमारी, विकास शर्मा, उत्कर्ष कुमार सहित विद्यालय के भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम मैं बढ़ चढ़कर भाग लिया।