कुवरगांव । गाँव में घूम रही विक्षिप्त अवस्था में महिला को परिवार से मिला कर सराहनीय कार्य किया है । जिससे लोग पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं मंगलवार
को डायल 112 के माध्यम से पीआरवी 1294 पर तथा ग्राम चौकीदार ग्राम नरूपसा द्वारा कुवरगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नरूपसा मे एक महिला उम्र करीब 30 वर्ष जोकि पूछने पर कुछ भी बता नही पा रही है रात्रि में गांव मे घूमती पायी गयी । इस सूचना के आधार पर थाना कुवरगाँव से महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी के साथ पुलिस टीम द्वारा महिला को ग्राम नरूपसा पहुँचकर थाना पर लाया गया तथा महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी 815 रूचि मिश्रा व मका(0 76 आरती पटेल द्वारा महिला से सघन पूछताछ व वार्ता करते हुए उसके निवास स्थान के क्षेत्र आदि की जानकारी की गयी तथा सी) प्लान एप के माध्यम से कई गांवो में वार्ता की गयी तो महिला के बारे मे जानकारी हुई कि विक्षिप्त अवस्था मे घूमती पायी गयी महिला का नाम नन्ही देवी पत्नी नरसिंह नि0 ग्राम टान्डा सादात थाना नवाबगंज जनपद बरेली की है जिसपर प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम द्वारा थाना नवाबगंज जनपद बरेली के प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर ग्राम टान्डा में उ0नि0 को भिजवाकर सूचना करायी गयी जिसके उपरान्त उपरोक्त विक्षिप्त महिला नन्हीं देवी के घर से उसके पति श्री नरसिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद मोबा( नं 8528075078 मय हमराही श्री कान्ता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद मोबा0नं- 9639864790 व हाजी बशीर अहमद पुत्र बली मोहम्मद मोबा0नं0- 8077098586 व श्री तिलक राम पुत्र मनोहरलाल मोबा0नं 7017984675 व श्री फुरसत अली पुत्र रहमत शाह नि0 गण ग्राम टान्डा सादात थाना नवाबगंज जनपद बरेली उपस्थित थाना आये और नर सिंह उपरोक्त द्वारा उक्त महिला की पहचान अपनी पत्नी नन्ही देवी के रूप में की तथा बताया कि नन्ही देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है।जो कई माह पहले घर से बिना बताये चली गयी थी। जिसका अब तक कोई पता नही चल पाया था। उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला जोकि किसी भी बात का कोई स्पष्ट जबाव देने मे अक्षम थी के सही निवास स्थान एवं सम्बन्धियों का पता लगाने मे मुख्य भूमिका महिला कांस्टेबल रूचि मिश्रा व महिला कांस्टेबल आरती पटेल की रही है। महिला नन्ही देवी को सकुशल उसके पति नर सिंह व साथ आये व्यक्तियों के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार थाना क्षेत्र के ग्राम नरूपसा में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला जोकि असुरक्षित रूप से घूमती पायी गयी थी जिसको थाना कुवंरगाँव पर महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारी गण एवं सभी पुलिस बल द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ अविलम्ब सार्थक प्रयास करते हुए लम्बे समय से गुम चल रही महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिसके लिये थाना कुवरगाँव पुलिस की जनता के लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशन्सा की गयी। उक्त कार्य मे विशेष प्रयास करने वाली टीम:-

  1. महे0का0 815 रूचि मिश्रा
  2. म0का0 76 आरती पटेल