कादरचौक। बदायूँ जिले के कस्बा कादरचौक चौराहे पर 8 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है ।भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घरों मैं रहना दुश्वार हो गया है। बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज व लाइन हानियों की वजह से होने वाली ट्रिपिंग के चलते लोग रातों को रोड पर टहलते नजर आते हैं। कस्बा में विद्युत उपकेंद्र होने के बावजूद भी लोगों को लाइट नहीं मिल रही है। बिजली की अघोषित कटौती के कारण किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं पूरे दिन और रात में बिजली ना आने के कारण लोग अपने घरों से निकलकर रोड पर घूमते हुए नजर आते हैं। जिससे लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भड़कने लगा है। आक्रोशित लोगों ने बिजली की कटौती को लेकर कस्बा में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नहीं विभाग के खिलाफ जोरदार हुआ नारेबाजी की।

लोगों ने बताया कि 8 दिन से लाइट के दर्शन नहीं हुए हैं। जिससे उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं और बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर 8 दिन से फुंका पड़ा है। जिसकी विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह