इस्लामनगर। मोहर्रम का पहला अलम का जुलूस बुधवार को दो अखाड़े के साथ मातमी माहौल में निकाला गया। दूर-दराज के क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने शिरकत की।
नगर में बुधवार को सत्तार हाजी जी की पुलिया से अलम का जुलूस शुरू हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक अलम शामिल किए गए थे। इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समाज के लोग मातमी धुनों पर मातम मना रहे थे। जुलूस मोहल्ला पछायां से होता हुआ नई बस्ती बहजोई रोड,मोहल्ला काजी टोला,पूर्व चेयरमैन बाहिद खान के चौक,मोहल्ला जमनी,सराय मोहल्ला मार्ग से
निकाला गया। इमाम बाड़ा मोहल्ला चौक होते हुए वापस मोहल्ला पछायां पहुंचकर अलमों को रखा गया। स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज के लोग भी जुलूस में शामिल हुए जबकि महिलाओं ने छतों से जुलूस का नजारा देखा।अलम में दो अखाड़े रहे जिसमे पहला अखाड़ा मरहूम शराफत खां उस्ताद और दूसरा अखाड़ा मुंशी उस्ताद का अखाड़ा शामिल रहा। जलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट रंजीत कुमार