बदायूँ । उझानी में मानसून की वजह से आई फ्लू का संक्रमण फैल रहा है सीएचसी पर आंखों में संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्कूलों से लेकर अस्पतालों तक आई फ्लू के मरीज आने लगे हैं। नेत्र परीक्षक अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने बताया आई फ्लू की चपेट में स्कूल के बच्चे तक आ गए हैं। चिकित्सकों ने आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
बुधवार को सीएचसी की ओपीडी में आंख की समस्या के 80 इसमें से 60 रोगी आई फ्लू के आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

आई फ्लू को (कंजंक्टिवाइटिस) कहते है और लक्षण

आंखों का लाल होना
आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना
आंखों से पानी बहना
आंखों में सूजन
आंखों में खुजली और दर्द होना
डॉक्टर ने बताया कि यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है और जल्दी ही दूसरी आंख में भी फैल जाता है। कोई भी लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

चिकित्सक द्वारा बताई गई सलाह और सावधानियां

आंखों को ठंडे पानी से बार बार पानी से धोएं,
आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें,

मरीजों किन-किन बातों की बरतें सावधानियां

मरीज सन ग्लास चश्मा पहनकर रखे
टीवी या मोबाइल कंप्यूटर देखने से बचें
आंखों को बार-बार छूने से बचें
आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करें
आंखों को छूने के बाद सैनेटाइज करना न भूलें
किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं
ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डाक्टरों से अस्पताल या नजदीकी नेत्र चिकित्सक में संपर्क करें।