सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर एक “शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम रामबाग रोड स्थित सत्यम एकेडमी में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने देश भक्ति गीत गाकर प्रतिभाग किया, प्रतिभागियों ने अपने शानदार सुर , लय,
ताल आवाज के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोग देश भक्ति के भाव में सराबोर हो गए कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका रेखा रस्तोगी तथा नमिता चौधरी की रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एकेडमी के संस्थापक पुनीत चौधरी रहे इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष एस. एन. शर्मा ने कहा कारगिल विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सचिव डॉ दुर्गा ने कहा कि कारगिल पर विजय के उपलक्ष में बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को विकसित करना एवं शहीदों के द्वारा दी गई कुर्बानी का मूल्य संस्कारों के रूप में विकसित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
पुनीत जी ने कहा कि कारगिल युद्ध में दो लाख सैनिकों ने अपना योगदान दिया दो हजार सैनिक घायल हुए 500 सैनिक शहीद हुए।एक शाम शहीदों के नाम देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विदित ने, द्वितीय स्थान आदित्य गर्ग ने, तृतीय स्थान ऐश ने, चर्तुथ स्थान स्वास्ति ने, पंचम स्थान आदित्य गुप्ता ने प्राप्त किया, प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर संरक्षक दिनेश चन्द्र गुप्ता, प्रिंसिपल सतीश चन्द्र गंगवार,मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, वित्त सचिव राजेश शर्मा , विपिन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य रमेश अधीर जी, जयशंकर दुबे, श्वेता मनचंदा, विशाल शर्मा, विशेष शर्मा, अभय सिंह, वीरेश सिंह, जयगोपाल शर्मा मानसी डुडेजा आदि लोग उपस्थित रहे ।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट