सम्भल। चौधरी सराय से लेकर खिरनी पुलिस चौकी तक संभल आदमपुर मार्ग में काफी संख्या में सड़क में गड्ढे पढ़े हुए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा समय-समय पर लीपापोती कर दी जाती है और सड़क में गड्ढे कुछ समय बाद ही तैयार हो जाते हैं। जिसमें बाइक सवार ई-रिक्शा और पैदल चलने वाले यात्री के लिए यह सड़क में पड़े गड्ढे जान का खतरा बने हुए हैं। थाना आदमपुर क्षेत्र का लोकेश पुत्र स्वर्गीय प्रकाश निवासी रूपा नांगल अपने ई रिक्शा में संभल से लोहे की गाटर रखकर अपने गांव रूपा नांगल जा रहा था। जैसे ही संभल आदमपुर मार्ग थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव मोती नगर निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क में बड़े गड्ढे में ई-रिक्शा का पहिया चला गया और ई-रिक्शा पलट गया जिसमें थाना कैलादेवी क्षेत्र की अखिलेश पत्नी नरेश गांव अमावती कुतुबपुर बैठे हुए थे ई-रिक्शा पलटा तो नरेश की पत्नी अखिलेश ई रिक्शा के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें राहगीरों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद नरेश की पत्नी अखिलेश को निकाला गया और उसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई सूचना पाकर एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल अखिलेश को लेकर जिला अस्पताल आई जहां उसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट