भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निर्मल बाल विद्या मंदिर चंदौसी में बालिकाओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटियों का समाज निर्माण में योगदान ,समाज के निर्माण में लैंगिक मुद्दे आदि विषयों पर बालिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशोर अग्रवाल तथा डॉ जय शंकर दुबे की रही ,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु ने ,द्वितीय स्थान भूमिका ने, तृतीय स्थान रुमांशी ने, चतुर्थ स्थान दीपाली सैनी ने, तथा पंचम स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया, विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना सम्मान एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष एस.एन. शर्मा ने कहा जब कोई बेटी पढ़ती है।तो तीन पीढियां पढ़ती हैं। वर्तमान में भारत जेंडर गैप रिपोर्ट में 127 वें स्थान पर है हमें लड़कियों को लड़कों के समान ही दर्जा प्रदान करना चाहिए , परिषद की सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा महिलाएं सृष्टि की निर्माता है प्रत्येक पुरुष की प्रथम शिक्षिका हैं। हमें इनका सम्मान करना चाहिए तथा बेटियों को बचाना चाहिए पढ़ाना भी चाहिए भारत की नारियां विश्व के लिए सदैव ही अनुकरणीय रहीं हैं।
नारियों को अपनी शक्ति पहचानने की अवश्यकता है तथा बेटियों का संरक्षण करना समाज का कर्तव्य है। इस अवसर पर रामकिशोर अग्रवाल, जय शंकर दुबे, आशा गोस्वामी, विपिन कुमार गुप्ता ,अभिषेक कुमार गुप्ता ,राजेश शर्मा ,गंगाश्री वार्ष्णेय ने अपने अपने विचार व्यक्त किए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रांतीय संयोजिका सरोज शर्मा इस प्रतियोगिता की संयोजिका थीं।इस अवसर पर तरंग कुमार , कुमारी तनु तथा विद्यालय के प्रबंधक एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट