एक विशेष अभियान चलाकर विलंबित जन्म पंजीकरण पर दिया जाए बल

सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु पंजीकरण के जनपद स्तरीय प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में जन्म मृत्यु पंजीकरण के संबंध में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ विरास द्वारा जनपद में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों की तथ्यात्मक प्रेजेंटेशन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए यथा स्थिति से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने एक विशेष अभियान चलाकर अभियान के माध्यम से विलंबित जन्म पंजीकरण को गतिशील करने के लिए पूर्व वर्षों के जन्म विशेषत पिछले 1 वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के ई- कवच पोर्टल से जन्म की संख्या तथा सूची लेते हुए विलंबित जन्म के पंजीकरण अभियान चलाकर ग्राम सचिव तथा एडीओ पंचायत के माध्यम से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अधिशासी

अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को भी निर्देशित किया कि वह अपने प्रशासनिक क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम अस्पताल के लिए स्चुनादाता की आईडी उपलब्ध कराएं एवं निश्चित समय अवधि पर उसका अनुश्रवण अपने स्तर से करें। शून्य जन्म पंजीकरण रजिस्ट्रेशन इकाई को चिन्हित कर उनके कारणों की जांच पंचायत विभाग द्वारा की जाएगी जिस की सूची जनगणना विभाग द्वारा बैठक में देने का आश्वासन दिया गया । जिलाधिकारी ने देरी से हो रहे जन्म मृत्यु पंजीकरण की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए उन्होंने समस्त एमओआईसी से सुझाव मांगते हुए मंथन करने हेतु कहा।


जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जन्म मृत्यु पंजीकरण के संबंध में आशाओं एवं सीएचओ को लगाकर सक्रियता से कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में पंचायत सहायकों को भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने मृत्यु पंजीकरण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य को गंभीरता पूर्वक निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।


उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली के प्रदेश स्तरीय मुख्यालय लखनऊ से संयुक्त महा रजिस्ट्रार श्रीमती शीतल वर्मा निदेशक जनगणना कार्य उत्तर प्रदेश की टीम से श्री एम .अंसारी तकनीकी निदेशक, एवं श्री कपिल पाण्डेय सहायक निदेशक, द्वारा जनपद स्तरीय आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं आज उनके द्वारा जनपद की विभिन्न पंजीकरण इकाइयों विशेषकर पंचायत की जन्म पंजीकरण इकाइयों के बारे में अवगत कराया गया।


इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार ,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, एवं समस्त एमओआईसी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट