कादरचौक – बीती रात को तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिसके कारण बहुत से पेड़ गिर गए जिससे ग्रामीणों का बहुत नुकसान हुआ।
कस्बा कादरचौक क्षेत्र में बीती रात को तेज गति के साथ आंधी तूफान और बारिश के आने के कारण रोड के किनारे लगे पेड़ गिर गए जिससे रोड पूरी तरीके से बंद हो गया वही कादरगंज रोड की तरफ से आ रहे मक्का से भरे हुए ट्रैक्टर आंधी में अनियंत्रित होकर विकासखंड के गेट के सामने पलट गया जिसमें बैठे लोग बार-बार बच
गए उसके बाद थाना कादरचौक परिसर में नीम का पेड़ था जो तेज आंधी में अचानक गिर गया जिसमें तीन मोटरसाइकिल उसके नीचे दब गई गनीमत यह रही वहां बैठे लोग बच गए कई जगह पर तेज आंधी के साथ के पेड़ रोडो पर गिर गए थे जिससे रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जैसे तैसे ग्रामीणों ने रोड़ से पेड़ों को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू किया ।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह