बदायूँ।भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने सवाल उठाया है कि राजकीय मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य एनसी प्रजापति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज पूरी तरह तबाह कर दिया मेडिकल कॉलेज में भारी भ्रष्टाचार से घिरा हुआ है। जुलाई के पहले हफ्ते में ही प्रधानाचार्य के लिए अव्यवस्थाओं को लेकर डीएम ज्ञापन दिया था परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के अंगो को चूहों ने कुतर दिए वेंटीलेटर पर रखे मरीज के अंग सोता रहा आईसीयू स्टाफ
दातागंज के रामसेवक गुप्ता सात जून को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्वजन के अनुसार दिल्ली में उपचार कराया मगर सुधार नहीं हुआ। 30 जून को उन्हें स्थानीय राजकीय मेडिकल कालेज में रेफर करा लिया। एक सप्ताह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी इसलिए वेंटीलेटर पर रखा गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के कान, पैरों की अंगुलियां चूहे ने कुतर दीं। माथे पर जख्म कर दिए। पत्नी उन्हें देखने पहुंची, तब भी चूहा पैर की अंगुली कुतरने का प्रयास कर रहा था। उनकी आपत्ति पर कर्मचारी पल्ला झाड़ने लगे। रविवार शाम तक स्वास्थ्य अधिकारी लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई के बजाय पर्दा डाल रहे थे।
उस पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया है।