विद्युत उपकेंद्र उघैती पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी रहा जारी
कल 25 जुलाई को विद्युत उपकेंद्र पर होगी भाटियों की महापंचायत
ग्रामीण क्षेत्रों को मिल पा रही है केवल 2 से 3 घंटे बिजली
24 घंटे विद्युत सप्लाई और बिजली की जर्जर लाइन बदलने को लेकर चल रहा है।भाकियू का धरना
कल होने वाली महापंचायत को लेकर बिजली विभाग के जेई को सौंपा ज्ञापन महापंचायत में सैकड़ों की तादाद में जुटेंगे क्षेत्र के किसान
उघैती। कस्बा बिजलीघर पर 3 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है बिजली की समस्या को लेकर रोज एक नई समस्या क्षेत्र में खड़ी हो जाती है। पहले किसान की फसल बारिश ने खत्म कर दी अब किसान ने धान की रोपाई कर ली और फिर अब लाइट के लिए किसान तरस रहा है ।धान सूखने की कगार पर आ गए हैं।व्यापारी ग्रामीण लगातार बिजली से परेशान नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये है। 3 दिन से लगातार किसान यूनियन के पदाधिकारी क्षेत्र में किसान और व्यापारियों से संपर्क बनाकर 25 तारीख बिजली घर पर धरना मैं शामिल होने की गौर लगा रहे हैं ।इसी को लेकर जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया उच्च अधिकारियों को कल की मीटिंग के बारे में अवगत करा दिया है। एसडीएम थाना प्रभारी एक्सचेंज सभी को अवगत करा दिया है। क्षेत्र के किसान की बड़ी संख्या आने की उम्मीद है। अगर समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो धरना जारी रहेगा एलान के बाद बिजली जेई को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के समय चौधरी सौदान सिंह वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह जिला सचिव रविंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष रूकुम सिंह मदन पाल सिंह ठाकुर मुनेंद्र सिंह पंडित तेजेंद्र कुमार शर्मा राजीव सुरेश पाल सिंह ऋषि पाल सिंह उमेश कुमार सिंह चंद्रपाल शाक्य नेत्रपाल सिंह धरना में मौजूदगी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट अकरम मलिक