सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में जनपद सम्भल कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल के निर्देशन में दिनांक 24.07.2023 को उ0नि० अनिल कुमार त्यागी मय हमराह है0का0 24 विकास कुमार व का0 1120 शिवकुमार के देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम व गस्त व चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तलाश वांछित थाना क्षेत्र में मामूर थे। मुखविर की सूचना पर अभियुक्त शाने आलम पुत्र जरीफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मौ0 भूडा सरायतरीन थाना हयातनगर जनपद सम्भल को बिजलीघर से पीलाखदाना की ओर जाने वाले रास्ते पर 20-25 कदम की दूरी से 120 ग्राम चरस (काला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2023 धारा 8/20 N.D.P.S. एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- शाने आलम पुत्र जरीफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मौ० भूडा सरायतरीन थाना हयातनगर जनपद सम्भल
बरामदगी का विवरण
120 ग्राम चरस (काला पदार्थ) गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
बिजलीघर से पीलाखदाना की ओर जाने वाले रास्ते पर 20-25 कदम की दूरी दिनाक 24.07.2023 समय 10.15 बजे
पंजीकृत अभियोग-
मु०अ०स० 235/2023 धारा 8/20 N.D.P.S. एक्ट
गिरफ्तारी टीम:-
- उ0नि0 अनिल कुमार त्यागी
- है0का0 24 विकास कुमार
- का0 1120 शिवकुमार
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट