उसावाँ । कस्बे की बिजली लाइन जर्जर हो चुकी हैं , जिनमें आये दिन केबिलों में फाल्ट हो जाता है । जिसकी वजह से कस्बा व देहात क्षेत्र की बिजली बाधित होती है ।चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कस्बे की जर्जर लाइनों को बदल वाये जाने की मांग की है ।
कस्बे में सात साल पहले प्लास्टिक चढ़ी केबिल लाइन पड़ी थी , दो साल चलने के बाद उसमें फाल्ट होना शुरू हो गया , अब तो आये दिन लाइन में फाल्ट हो जाता है , लाइनें इतनी जर्जर हो चुकी है कब फाल्ट हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है , कस्बे की बिजली व्यवस्था की शिकायत नागरिकों ने चेयरमैन से की इसके बाद चेयरमैन प्रियंका सिंह के पति अनिल सिंह चौहान ने

बिजली विभाग के अधिकारियों से कस्बे की जर्जर हो चुकी बिजली लाइनों को बदल वाने व ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग की है , जिससे कस्बा बासियों की सुचारु रुप से बिजली मिल सके । अगर इतने पर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ना सुनी तो चेयरमैन के साथ नगर के लोग धरने पर बैठने को तैयार हैं।

रिपोर्ट विक्की गुप्ता