सम्भल। भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के द्वारा चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक जयंती के अवसर पर लाला लाजपत राय विद्यालय में बाल गंगाधर तिलक जयंती एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाई गई।

इस उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा लाला लाजपत राय विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष एस.एन. शर्मा ने बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के जीवन के बारे में तथा उनके कार्यों के बारे में उल्लेख किया उनके द्वारा देश हित में जो कार्य किए गए उन पर प्रकाश डाला गया, सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने भारत के लिए

अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया एवं अंग्रेजों की दांत खट्टे कर दिए थे बाल गंगाधर तिलक भारत के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानी थे चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे इस अवसर पर डॉ टी एस पाल ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद दोनों के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा राष्ट्र को सर्वोपरि मानना चाहिए इस अवसर पर सभासद तरुण

नीरज एवं परिषद के संरक्षक दिनेश चंद गुप्ता तथा वित्त सचिव राजेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता , डॉ जयशंकर दुबे ,विपिन कुमार गुप्ता, नागेश गुप्ता, अमित साहनी ,आकाश शर्मा, शीला सागर, राजेश पाल आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट