सम्भल। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जनपद संभल की आवश्यक पंचायत धनारी पर बुलाई गई। आज इस पंचायत की अध्यक्षता अफसर अली ने की। पंचायत का संचालन के पी यादव ने किया। आज की पंचायत संगठन विस्तार व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा दिनेश यादव का स्वागत फूल माला व नोटो का हार पहना कर स्वागत किया साथ में पंचायत के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रमुख महासचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव व विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष मनपाल सिंह यादव जी का भी फूल माला व नोटो का हार पहना कर स्वागत किया गया। विजेंद्र यादव व जिला अध्यक्ष मनपाल सिंह यादव ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि। धनारी आगमन पर जो कार्यकर्ताओं द्वारा जो सम्मान दिया गया है। उससे मन खुश है इस का में हमेशा ऋणी रहूंगा। जनपद संभल में शासन प्रशासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिला के अधिकारी इस समय आन्दोलन चाह रहे है तो जनपद के तहसील गुन्नौर के ग्राम जुनावई में किसानों की समस्याओं (आवारा पशु, पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, बिजली विभाग द्वारा किसानों पर फर्जी मुक्कड़मे लिखे जा रहे है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसानों का सही ईलाज नही किया जा रहा है, शिक्षा विभाग की खस्ता हालत जिला के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे) इन्ही सब समस्याओं को लेकर जुनावई पर 9 अगस्त को होगा महाआन्दोलन। जनपद में किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर जनपद के अधिकारी किसानों को दबाने की कोशिश की जाएगी तो उस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा। मुझे संगठन से बहुत प्यार है।
जो व्यक्ति संगठन की आड़ मे जो व्यक्ति गलत करेगा उस के खिलाफ संगठन की कार्यवाही की जाएगी। जनपद के समस्त पदाधिकारी 9 अगस्त की तैयारी शुरू कर दो। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरूंगा। गुन्नौर तहसील में 500 नए सदस्य बनूंगा। इसी की कड़ी में चंदोसी के पास करेला गांव मे सदस्यता अभियान को लेकर पंचायत है जिस में बहुत बड़ी तादात में युवा भाग लेंगे। इस मौके पर मौजूद रहे मंडल संगठन मंत्री जबर सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत, मंडल महासचिव मुकेश यादव, नीरज यादव शंकर सिंह आर्य, जगदीश, जय यादव चंद्रकेश, दुर्गपाल, राजू यादव, रामरहिश, नरेश शर्मा, सुदेश यादव, बाली कुशवाह, कल्याण प्रधान, नेत्रपाल यादव, चरण सिंह, ओमप्रकाश, वीरेश, घलींद्र, दिनेश, महेश यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट