सम्भल। भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा संभल के विक्रम पैलेस में आयोजित होने वाले प्रांतीय विद्वत सम्मेलन की सफलता हेतु चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
नगर के सीता रोड पर स्थित अखिलेश कुमार खिलाड़ी के आवास पर भारतीय इतिहास संकलन समिति की बैठक हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष पंकज संख्यधार ने कहा कि 25 जुलाई मंगलवार को संभल के विक्रम पैलेस में प्रांतीय विद्वत सम्मेलन के रूप में संस्था का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें मेरठ प्रांत की क्षेत्र, प्रांत और सभी जिला समितियां हिस्सा लेंगी। बैठक में अमित शुक्ला ने कार्यक्रम की सफलता हेतु चर्चा की जिसके दृष्टिगत भारतीय इतिहास संकलन समिति के संरक्षक अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने व्यवस्थाएं /जिम्मेदारियां सौंपते हुए सामूहिक उत्तरदायित्व तय करने को कहा। जिसके अनुसार मंच व्यवस्था = सुबोध कुमार गुप्ता, अतिथि स्वागत निलेश यादव, भोजन पंकज संख्यधर, तिलक एवं सम्मान ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, संचालन अजय कुमार शर्मा, जलपान सुरजीत कौशिक, महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान मीनू रस्तोगी, सज्जा बृज गोपाल गुप्ता, ध्वनि वर्धक कमल वीर त्यागी को व्यवस्था सौंपी गई।


बैठक में इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल नगर में होने वाला प्रांतीय विद्वत सम्मेलन संभल जनपद क्षेत्र की ऐतिहासिकता, धरोहर और धार्मिक सामाजिक परंपराओं के महत्व को प्रचारित प्रसारित करने में बल प्रदान करेगा।
बैठक में चेयर पर्सन लता वार्ष्णेय, अमित शुक्ला, शेखर सक्सेना, सुबोध गुप्ता, कमल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की तथा संचालन जिला महामंत्री शेखर सक्सेना ने किया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट