सम्भल। सरायतरीन के मुहल्ला बगीचा स्थित जमाल कलेनिक में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय से पढ़कर आए डॉ नय्यर जमाल ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। सहत अल्लाह की नेमत हैं। इसका ख़य्याल रखे। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि कस्वे स्तर पर लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा दी जा रही है। शिविर में बदलते मौसम में बड़े बच्चे बुखार,जुकाम,शरीर के किसी भी हिस्से में जापानी मशीनों से इलाज किया जा रहा हैं। अन्य बीमारी का मरीजों का इलाज किया। चिकित्सा शिविर लगाने का एक ही मकसद है। निचले तबके के लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में 227 मरीजों के बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट