उघैती। पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है। यदि पौधे नही होते हैं तो हम तमाम बीमारियों के शिकार हो जाएगें और दूषित पर्यावरण के कारण धरती पर जीवन ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक को चाहिए कि वर्ष में एक पौधा अवश्य लगायें और उसका कम से कम एक वर्ष तक अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें। उघैती बिजली घर पर नायब तहसीलदार के द्वारा पौधारोपण किया गया
उन्होंने पौधों को धरती का श्रंगार और मानव जीवन का उपहार बताया। इस दौरान करीब 50पौधे लगाए गये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी पौधारोपण किए जायेंगे। जिससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान उघैती सरकी मैं नायब तहसीलदार मोहित कुमार लेखपाल विजेंद्र पाल सिंह प्रधान पति अमित गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें लगभग 50 पौधे लगाए गए।
रिपोर्ट अकरम मलिक