बदायूँ । मेंथा फैक्ट्री पर शिवालिक का तेल निकलवाने को लेकर हुए विवाद में हमला बोलकर दो किसानों लहूलुहान कर दिया विरोध करने पर दबंगों ने किसानों का 20 लीटर तेल जमीन पर फैला दिया है। घायलों को बिनावर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है पीड़ित किसानों ने थाने तहरीर दे दी है।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी अजय पाल, सिपाही लाल पुत्र रामफल सिंह शुक्रवार की रात 12 बजे गांव के नजदीक मेंथा फैक्ट्री पर शिवालिक का तेल निकलवाने को गए थे।तभी वहां पर गांव के ही अमर पाल पुत्र गजराम, नेम सिंह पुत्र केदार, हरकेश, छुट्टन पहुंच गए और कहने लगे हम अपना शिवालिक का तेल पहले निकलवायेगे इसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इस बात को लेकर अजय पाल, सिपाही लाल पुत्र रामफल सिंह विरोध किया तो 20 लीटर मैंथा का तेल जमीन पर फैला दिया और दबंगों ने हमला बोल कर लहूलुहान कर दिया जिसमें घायल हुए दो लोगों को बिनावर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है घायल हुए लोगों ने थाने में दबंग लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।