सम्भल।पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई।जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का भरपूर प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया। इस अवसर पर 71 पत्रावलियो को सुनकर 18 पत्रावलियो का निस्तारण किया गया तथा 6 परिवारों को पुन: एक साथ किया गया ।दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई तथा 10 पत्रावलियो को आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई।
इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लवमोहन वार्ष्णेय , संगीता भार्गव पूनम अरोरा बबिता शर्मा सीमा आर्य श्वेता गुप्ता कंचन माहेश्वरी हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल ज्योति,नूतन,उषा आदि लोग उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट