बदायूँ।आज दिनाँक ०५/०४/२०२१ को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं संरक्षक सुशील मौर्य के नेतृत्व में परशुरामजी चौक बदायूँ पर छतीसगढ़ बीजापुर में कायर डरपोक नक्सलियों के हमले शहीद 22 जवानों की शाहदत पर आक्रोश प्रकट कर दो मिनट का मौन धारण कर ॐ शाँति ॐ का जाप कर श्रद्धांजलि देते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी से मांग रखी कि अब समय आ गया है कि नक्सलियों का सफाया कर दिया जाये भारतीय आर्मी को स्वतंत्रता दी जाये कि नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ा ऑपरेशन बना कर इनका चुन चुन कर सफाया किया जाये।
युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा एवं नगरध्यक्ष हिमांशू श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध जंग लड़ने के लिये देश का युवा वर्ग भारतीय आर्मी की तैयारी डट जाये देश पर प्राण न्यौछावर करना हमारे देश के युवाओं के लिये गौरव की बात है इतिहास गवाह है देश पर मरमिटने वालों की कमी नही है ।
युवा मंच संगठन के लोकसभा प्रभारी विराज पाठक एवं आकाश गौतम ने कहा हमारा मुल्क भारत औऱ हमारे मुल्क के वीर जवानों की शहादत बेकार नही जायेगी हमें भरोसा ही नही यक़ीन है भारतीय आर्मी ईंट का जवाब पथ्थर से देगी भारत के युवाओं से अपील है कि देश की आर्मी में बड़े स्तर पर भर्ती हो और साबित कर दे कि देश पर मर मिटने वालो की कमी नही है ।
संगठन के ज़िला सचिव शंकर शाक्य, कार्तिक सक्सेना एवं मोहित कुमार ने कहा कि युवा मंच संगठन सदैव युवाओं देश प्रेम के प्रति हमे अग्रसर करता है लेकिन अब देश के वीर जवानों को विशेष सुविधाये देने की ज़रूरत है जिससे देश के युवा भारतीय आर्मी की ओर बड़े स्तर पर जुड़े भारतीय आर्मी भर्ती में जवाईनिग कई प्रक्रिया सरल हो ।
इस दुःख श्रद्धांजलि पर सुशील मौर्य, दलीप जोशी, पवन जोशी, विराज पाठक, रतन शाक्य, आकाश गौतम, विपिन कश्यप, विराज शर्मा, अमित रॉय, मयंक सिंह, वंश कश्यप, शंकर शाक्य, हर्षवर्धन, शिवांश, पारस, अभिषेक, अनुराग मिश्रा, शिवम शाक्य, सचिन गुप्ता, कार्तिक सक्सेना, अभिषेक, श्रवण यादव, सुमित शर्मा, रवि कुमार, मोहित कुमार, अनुराग, यश, दीपांश शाक्य, शिवम सिंह जितिन जोशी, सचिन जोशी, अनुराग दिवाकर, उत्सव सिंह, अफ़ज़ल रसूल, आदेश कुमार साहू आदि दर्ज़नों की संख्या में मास्क आदि लगा कर उपस्थित रहे ।