सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के मद्दे नजर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया उक्त अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस
द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 246 वाहन चालकों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए online तथा ऑनलाइन ऑफलाइन ₹47500 शमन शुल्क वसूल किया गया कार्रवाई के अंतर्गत बिना
हेलमेट 138 चालान, तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 48 चालान , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन यूज़ करने वाले ,8 चालान, रॉन्ग साइड 10 चालान, नो पार्किंग 10 चालान, बिना driving licence 10 chalan, दोषपूर्ण नंबर 8 चालान, चार पहिया वाहन
चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों के 14 चालान, सभी वाहन चालको को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण किए गए।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट