सम्भल । अंजुमन खिदमत ए मिल्लत सराय तरीन संभल के तत्वाधान में इस्लाह ए मुआशरा कान्फ्रेंस अजमेरी गार्डन नवाब खेल में निहायत ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई जिसकी शुरुआत हाफिज कारी अरमान रजा बरकाती ने तिलावते कलामे रब्बानी से तथा रहबर रजा बरकाती सम्भली , बरेली से आये हशमत रजा,और जयपुर राजस्थान से तशरीफ लाए इमरान रजा बरकाती ने बारगाह ए रसूल मकबूल में नात ए पाक का नजराना पेश किया ।
इस मौके पर खतीब अहले सुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज तौसीफ रजा मिस्बाही बरकाती ने सुले रहमी के विषय पर बोलते हुए निहायत ही खूबसूरत बयान किया और कहा एक दूसरे के साथ रहम का जज्बा अल्लाह ताला की तरफ से लोगों के दिलों में उतारा गया है । इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने छोटे बड़ों पर रहम का मामला करें क्योंकि ये सिफत इन्सान को परवर दिगार ए आलम का कुरब अता करने का एक जरिया है। है और अगर कोई बंदा रहम करता है गोया उसने अल्लाह के हुक्म से अपने नाम ए आमाल में नेकियों का इजाफा किया।
मालेगांव महाराष्ट्र से तशरीफ लाए कान्फ्रेंस के मुख्य वक्ता सुन्नी दावते इस्लामी के रुकन जाकिर ए अहले बैत हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज सय्यद अमीनुल कादरी ने अपने बेहतरीन खिताब में कर्बला को इंसान पसन्द और इंसान दुश्मन ताकतों के बीच जंग एक मैदान बताया। उन्होंने कहा के कर्बला हक और बातिल के दरमियान एक ऐसा मार्का है जो हमें हजरत इमाम हुसैन की शक्ल में इंसानी जज्बे के लिए बेदार करता है तो दूसरी तरफ यजीदी लश्कर में शामिल भारी-भरकम फौज इंसान दुश्मनों ताकतों की तरफ इशारा करती है ।
इमामे हुसैन अपने हाथों में हक् का अलम लेकर इन्सानियत की खातिर अपने जवान बूढ़े और बच्चों को रजा ए इलाही के लिए कुर्बान करते हैं , तो यजीद बुराई का प्रतीक बनकर इंसानियत के कत्ल के वास्ते मैदाने कारजार में भारी भरकम फौज के साथ इमामे हुसैन और उनके रूफका के खिलाफ जंग करता है।
जो दुनिया ए इंसानियत के लिए एक ऐसा नमूना बन जाता है। जिस के अहतजाज में रहती दुनिया तक कोई शख्स अपने बच्चों का नाम यजीद रखना तक गवारा नहीं करता।
उन्होंने बहुत सारी मिसाले पेश करते हुए कहा शराब नौवीं , ख़्वातीन पर बुरी नजर रखना, ज़ीना की तरफ़ रगबत यजीदियत है। हक पर डटे रहना, लोगों के हक़ की खातिर आवाज बुलंद करना, दीन की खातिर जां निसार करना हुसैनियत है। जो जिस के रास्ते पर चलेगा उसका हश्र उसी के साथ होगा।
अल बरकात इस्लामिक रिसर्च इंस्टीट्यूटअलीगढ़ के डायरेक्टर और खानकाहै बरकातिया मारहरा के वली ए अहद हजरत सय्यद अमान मियां कादरी बरकाती ने अपने खिताब में तालीम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा की तालीम से ही कौमों की तरक्की मुमकिन है। हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें बिना तालीम के हम लोग आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए खानकाहे बरकातिया का पैगाम है आधी रोटी खाईये , बच्चों को पढ़ाइए उन्होंने हजारों लोगों के मजमे को संबोधित करते हुए लोगों से तालीमी इदारे खोलने , तालीम के मैदान में आगे आने और अपने बच्चों को जेवर ए तालीम से आ रास्ता करने का आह्वान किया।
कॉन्फ्रेंस में मुफ्ती ए आजम संभल हजरत अल्लामा मौलाना कारी अलाउद्दीन, हजरत अल्लामा मौलाना सलमान अशरफ हामिदी शाही इमाम ईदगाह संभल, हजरत अल्लामा मौलाना नफीस अख्तर साहिब अशरफी काईदे अहले सुन्नत संभल , मुफ्ती जाहिद अली सलामी उस्ताद जामिया अशरफिया मुबारकपुर, हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद रेहान मियां, नबीरा ए अजमल उलेमा कारी तंजीम अशरफ , चौधरी मुशीर अली खान चेयरमैन पति नगर पालिका परिषद संभल ,चौधरी आशकार अली खान ,हाजी मोहम्मद शफी ,मौलाना जियाउल मुस्तफा, मौलाना मोहम्मद आलम राजा, मुफ्ती तालिब हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती मोहम्मद आदिल रजा मिस्बाही ,मौलाना जुबेर सलामी ,मुफ्ती गुलफाम रजा सादी ,मौलाना अबरार मिस्बाही , मौलाना अलकमा मिस्बाही, शुएब मिस्बाही, फाजिल हुसैन मिस्बाही, कारी महबूब आलम बरकाती मुफ्ती आरिफ रजा मौलाना मुजफ्फर हुसैन मौलाना जहान बरकाती तारी मोहम्मद शाकिर हाफिज मोहम्मद रफीक बरकाती हाफिज अब्दुल करीम बरकाती मौलाना मोहम्मद शफी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
कान्फ्रेंस के सफल आयोजन में जैद बरकाती ,जैद रजा अययूबी, तल्हा बरकाती,नाजिम कादरी,बिलाल कादरी,जीशान कादरी, हाफिज मोहम्मद फरीद, जियाउर रहमान बरकाती, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद मोहम्मद अली बरकाती,शारिक, उमर अययूबी, हाजी मोहम्मद उमर, शाह आलम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद शफी ,रईस सैफी ,मेंबर मोहम्मद इफ्तेखार के साथ थाना हयातनगर पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा तथा नगरपालिका परिषद संभल ने सफाई व्यवस्था में भरपूर सहयोग किया।
मुख्य आकर्षण
१.कान्फ्रेंस स्थल पर ड्रोन से हुई फूलों की बारिश।
२. हिंदुस्तान के तिरंगे से बनी तोप की आकृति से की गई कागज़ी फूलों की बारिश।
३.हयातनगर थाना पुलिस रही मुस्तैद ।
४.ख़ाकसारान ए हक ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था।
५. संभल नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित।
६. जगह-जगह लगे पानी व शरबत के स्टाल कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई बड़ी-बड़ी एलईडी जिन पर चला लाइव कार्यक्रम
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट