इस्लामनगर। गुरुवार को नगर पंचायत एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बे के मोहल्ला जमनी , सराय और मैन मार्केट,सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और सड़क पर अनाधिकृत तौर से रखे हुए समान को जब्त कर लिया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों को टीम ने अतिक्रमण ना हटाने पर चेतावनी भी दी ।दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। नगर में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति ना हो। जिसको देखते हुए नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान उन्होंने फल व सब्जी की रेहड़ियां लगाने वाले को भी चेतावनी दी है।अतिक्रमण हटाने बाली टीम देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखे समान को उठाकर अंदर रखना शुरु कर दिया। इस दौरान नगर पंचायत टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को कब्जे में ले लिया। इधर अतिक्रमण टीम की देहशत से दुकानदार खुद अपना खोखा उठाते हुए
नजर आए। नगर पंचायत की टीम ने ट्रैक्टर-ट्राली के साथ भारी पुलिस बल के साथ दुकानों के बाहर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। टीम ने अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों का समान जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली में भर लिया और अपने साथ ले गए। ईओ सलिल भारद्वाज ने बताया
कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था ,आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता रहेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट रंजीत कुमार