मंडलायुक्त ने पीलीभीत के नेपाल सीमा स्तिथ ग्रामों का किया निरीक्षण, दिया समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

शारदा नदी की कटान रोके जाने हेतु क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु बंबू क्रेट आदि व्यवस्थाएं किऐ जाने हेतु किया निर्देेशित।

गांव की पीएचसी पर डिलीवरी की सुविधा एवं बालिकाओं को मिलेगी ऑनलाइन एजुकेशन


मण्डलायुक्त बरेली मुख्यालय से 250 किलोमीटर दूर भारत नेपाल बॉर्डर पहुंची। बाढ़ और समस्या ग्रस्त ग्रामवासियों से जनसंवाद कर उनके दुख दर्द को समझा और जाना। मंडलायुक्त ने गांव के लोगों की समस्या को करीब से जाना और उनके त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में पीएचसी है लेकिन वहां नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा नहीं है। निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में सभी पीएचसी पर नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा शुरू की जाए। इसके अलावा बच्चों को 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए 35 किलोमीटर दूर साइकिल से नदी पार कर जाना पड़ता है, जिसके निराकरण हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जूनियर हाईस्कूल व इण्टर कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया साथ ही बालिकाओं हेतु स्मार्ट क्लासेस चलाए जाने के आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गये। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि बंबू क्रैट लगाकर शारदा नदी के कटान को रोके। जिससे जन धन हानि को रोका जा सके।

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट सड़क के निर्माण की अड़चनें होंगी दूर

मंडलायुक्त ने बताया कि नेपाल भारत बॉर्डर पर 35 किलोमीटर बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट सड़क का निर्माण होना है। अभी तक दो किलोमीटर सड़क बन पाई है। वन विभाग की एनओसी ना मिलने की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ है। जबकि इसका बजट निर्माण एजेंसी के पास है। उन्होंने कहा इस मामले में मुख्य सचिव को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर एनओसी दिलाई जाएगी। जिससे कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट की सड़क का निर्माण पूरा किया जा सके।

मंडलायुक्त ने इन गांवों का जाना हाल, किया संवाद 50 हजार से ज्यादा की आबादी होगी लाभान्वित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंडल मुख्यालय से 250 किलोमीटर दूर नेपाल बॉर्डर पर पहुंची मंडलायुक्त ने वमनपुर भगीरथ गांव के लोगों के साथ संवाद किया। उन्होंने वहां चौपाल लगाई। लोगों ने कहा कि यहां मोबाइल के नेटवर्क की दिक्कत रहती है। इसके अलावा सड़क स्वास्थ्य की सुविधाएं अच्छी नहीं हैं। जिस पर कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कराये जाने एवं जिला प्रशासन को तत्काल बी0एस0एन0एल0 से संवाद स्थापित कर बार्डर एरिया कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देेशित किया। उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, मुरैनिया गांधीनगर, राणाप्रताप नगर, सिद्ध नगर, नहरोसा, विजय नगर, कबीरगंज, श्रीनगर, कुठिया गुंदिया, अशोक नगर, शास्त्रीनगर, रामनगर, शांति नगर, चंदिया हजारा और भरतपुर गांव के बारे में भी जानकारी की। बीडीओ से सभी गांव की आबादी वहां की समस्याएं को चिन्हित कर तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए हैं।