कदारचौक – इस समय पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों को खाने-पीने और रहने की चिंता सता रही है कुछ दिन पूर्व ग्राम जोरी नगला के पास स्थित रिकारा घाट पर जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा दौरा किया गया था और सभी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश किया था लेकिन गंगा नदी का जलस्तर भरने के बाद ग्राम पंचायत जोरी नगला में गंगा नदी का पानी रोड के ऊपर से बहने लगा है।

जिसके कारण ग्रामीण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रिकारा घाट पर खंड बाढ़ अधिकारियों की चौकी भी लगी हुई है। लेकिन जल स्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी को अधिकारी भी रोकने में नाकाम हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कट्टो में रेता भरकर रोड के

किनारे पानी रोकने के लिए लगा दिए उसके बावजूद भी पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जब ग्रामीणों से बात की गई ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है रिकारा घाट और ग्राम जोरी नगला में पानी रोड पर बह रहा है। जिसके कारण हमको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

प्रशासन हमारी बिल्कुल भी समस्याओं को नहीं देख रहा है जिससे हमको रहने खाने पीने, आने जाने में दिक्कत हो रही है।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह