बिजली बिल कम करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी, विभाग का कर रहे हैं लाख में घोटाला

जनपद बदायूं में बिजली विभाग ऑफिस में बिजली बिल कम करने के नाम पर अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें बदायूं बिजली ऑफिस द्वितीय खंड के बाबू कृष्ण गंगवार एक सहायक व्यक्ति के साथ बैठ कर बिजली बिल कम करने के नाम पर किसानों से हजारों रुपए ले रहा है।जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । बदायूं बिधुत बितरण खंड द्वितीय आफिस में बिजली बिल कम करने के नाम पर रिश्वत लेने का शिलशिला काफी दिनों से चल रहा है। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने विभाग ने बाहरी लोग लगा रखे हैं । जिन्हे पास में बिठाकर बिल कम करने के नाम पर अबैध बसूली करवाते हैं। और किसानों से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं ।जिसका अभी ताजा मामला 31 मार्च का है जहां एक प्राइवेट लड़का एक बाबू राधा कृष्ण गंगवार के पास बैठ कर बिल कम करने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। और किसानों के द्वारा पूछने पर कह रहा है। कि यह पैसे ऊपर तक जाते हैं ।जिसका किसी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसमें प्राइवेट लड़का रुपए लेते हुए दिख रहा है । जहां किसानों से मोटी रकम ऐंठी जा रही । आखिर बिजली विभाग में प्राइवेट लड़कों के लिए संरक्षण कहां से मिल रहा है। और इसका कौन जिम्मेदार है । जब आज राधा कृष्ण से हमारी टीम ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब न देते हुए कहे दिया कोई बाहरी व्यक्ति आकर बैठ गया होगा। जबकि वह व्यक्ति राधा कृष्ण की कुर्सी के पास बैठा हुआ था और बोल बोल कर बिल के पैसे कम करने के रुपए ले रहा था। लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया।एक तरफ योगी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर सिंकजां कसने का कार्य कर रही है। दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की धज्जियां उड़ाते नजर आ र

इस मामले के बारे में अधिशासी अभियंता बिधुत वितरण खंड द्वितीय सतेंद्र चौहान तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कह दिया कि हम इसकी जांच करा रहे हैं मानो ऐसा लग रहा है की इस घोटाले की रकम के साझेदार सभी अधिकारी है। इसीलिए साफ जाहिर होता है वीडियो जब 31 मार्च त को वायरल हो चुकी थी लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। क्योंकि बिना किसी अधिकारी के बिल को कम नहीं किया जा सकता है इससे साफ जाहिर होता है कि इस अवैध वसूली का पैसा ऊपर बैठे सभी अधिकारियों को जाता है और इसी तरह यह सभी अधिकारी विद्युत विभाग के में लाखों का घोटाला कर रहे हैं और वह यह घोटाला करते डरते भी नहीं है क्योंकि उन्हें ऊपर से किसी बड़े व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है।
इसी तरह है बेखौफ होकर विद्युत विभाग का लाखों का घोटाला कर रहे हैं