सम्भल । भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के द्वारा सेवा कार्यों के अंतर्गत रघुनाथ आश्रम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ । जिसमें भारत विकास परिषद के सदस्य और शहर के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे ।

अध्यक्ष एसएन शर्मा ने कार्यक्रम में राम भक्ति की महिमा को बताया , सचिव दुर्गा टंडन ने कहा कलयुग में हनुमान जी साक्षात रूप में विराजते हैं परमसुख का एकमात्र उपाय हनुमत भजन हैं ।पाठ के अंत में हनुमान चालीसा गायन किया उसके पश्चात सभी को बूंदी , केले का प्रसाद वितरण किया गया। चंदौसी परिषद परिवार की महिला सदस्यों के द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए

जिससे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन भक्ति में हो गया कार्यक्रम बहुत ही भव्य रुप से संपन्न हुआ कार्यक्रम में अध्यक्ष एस एन शर्मा सचिव डॉ दुर्गा टंडन ,संरक्षक डीसी गुप्ता, महिला संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्रीमती सरोज शर्मा, आचार्य रितुपर्णा कृष्णा दीपक,

भावना गुप्ता ,टी एस पाल, विपिन गुप्ता, जय शंकर दुबे, रेखा रस्तोगी, पूनम अरोरा, महिमा जी, एवं शहर के अनेक सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति रही।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट