सहसवान। बताते चलें कि आज उपजिलाधिकारी सहसवान ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित वीर सहाय नगला, भमरोलिया, परशुराम नगला, खगी नगला आदि गांव में जाकर हालचाल जाना और तहसील कर्मियों को निर्देशित किया यहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। राशन को लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर को आदेश दिए किसी भी परिवार को कोई राशन की किल्लत नहीं होनी चाहिए
तथा कोई बीमारी ना हो उसके लिए मेडिकल टीम भी दवाएं दे रही उपजिलाधिकारी ने कहा हम और हमारी टीमें बराबर नजर बनाए हुए हैं। तहसील प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम और तैयार है। इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ तहसील प्रशासन मौजूद रहा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद