सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज ::सिसवा डाकघर में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक महिला खाते में लाखों होने के बाद भी 20 हजार रुपये के लिए गिड़गिड़ाती दिखी। महिला के अनुसार उसे अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए रुपये की जरूरत थी। थक-हारकर महिला ने स्थानीय सभासद प्रतिनिधि अभय उर्फ राजन विश्वकर्मा से गुहार लगाई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि ने वहीं धरना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक धरना चला, जिसके बाद महिला को कुछ भुगतान मिला।धरने पर बैठे सिसवा नगर पालिका परिषद के चित्रगुप्त नगर के सभासद प्रतिनिधि अभय उर्फ राजन विश्वकर्मा ने बताया कि सिसवा डाकघर में कई महीनों से कर्मचारियों की अनुपस्थिति तथा सर्वर खराब होने के नाम पर खाताधारकों को परेशान किया जाता है। इसके लिए कई बार इनकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है। मगर कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को कुशीनगर जनपद नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा बेलवा घाट निवासी जुबैदा ने फोन कर बताया कि उनका सिसवा डाकघर में आरडी और किसान विकास पत्र का छह लाख रुपया जमा है। बेटी के इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है। भुगतान के लिए सिसवा डाकघर का पिछले एक सप्ताह से चक्कर लगा रही है। कभी सर्वर फेल होने की बात तो कभी कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर दौड़ाया जा रहा है। काफी हंगामे के बाद पोस्ट मास्टर ने किसी तरह से एक किसान विकास पत्र का भुगतान किया है। इस दौरान कुछ और लोग भी भुगतान न होने की बात कहने लगे। महेंद्र चौबे ने बताया कि वह नौ किलोमीटर दूर निचलौल रोड पर स्थित जहदा से इस तेज धूप में साइकिल चलाकर डाकघर से निकासी करने के लिए पहुंचा है, मगर बड़े बाबू कोई उचित जबाब न देकर सर्वर फेल होने का बोर्ड दिखा कर वापस जाने के लिए कह दिए। सिसवा कस्बे के राम बाबू, विकास कुमार व राम विलास का कहना है कि यहां जब भी पैसा जमा करने के लिए पहुंचा जाता है, तो हमेशा सर्वर फेल होने का बोर्ड लगा मिलता है।
सिसवा डाकघर पर तीन बाबुओं की तैनाती हुई है। दो लोगों का कोड अभी निर्धारित नहीं हुआ है। जिनका कोड निर्धारित है वह अभी अवकाश पर चल रहे हैं। अभी तक सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण दिक्कत आ रही है।चंद्रमणि चौधरी, पोस्ट मास्टर, डाकघर सिसवा