सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर द्वारा विभिन्न बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया
विद्यालयों में शौचालयों के टायलीकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा टायलीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कक्ष- कक्षाओं के टायलीकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया। तथा बुधवार को विकास खंडों में होने वाली बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए। जर्जर स्कूल भवनों के मूल्यांकन को लेकर लोक निर्माण विभाग तथा आर ई डी विभाग को एक सप्ताह में मूल्यांकन करने को निर्देशित किया। तथा स्कूलों में

अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अध्यापक अपने विद्यालय की छोटी से छोटी जानकारी से अवगत रहें, स्कूलों में साफ सफाई पर ध्यान रखें, मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण भी करें।


जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराए जाने वाले निर्माण कार्य को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत निधि के माध्यम से विद्यालय में निर्माण से संबंधित कार्य कराए जाएं ।समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को निरीक्षण करें संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा मिड डे मील मेन्यू के अनुसार बनाया जाए तथा उसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जाए।


इसके अतिरिक्त बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले कार्यों स्कूल में स्वच्छ पेयजल ,शौचालय में जलापूर्ति, दिव्यांग सुलभ शौचालय मल्टी हैण्ड वाॅश यूनिट ,ग्रीन बोर्ड विद्यालयों की रंगाई पुताई विद्युत कनेक्शन ,हाईटेंशन लाइन का शिफ्टिकरण, स्कूलों की चाहरदीवारी, निपुण अभियान आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ,बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट