बदायूँ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत किसी भी शिकायत को दर्ज कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित बचत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 05832-266979 है।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रंजन ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कंट्रोल रूम में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार एवं लिपिक सर्वेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों ने डीएम को अवगत कराया कि अब तक 2 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनका निस्तारण किया जा चुका है। डीएम ने आदेश दिया है कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय एवं गुणवत्ता पूर्वक किया जाए। प्रत्येक चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसमें किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही को किसी भी दशा में क्षम्य नहीं किया जाएगा। सभी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करें एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराएं।