सम्भल। पुरानी कहावत है कि अपनो की दुश्मनी हमेशा भारी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला सम्भल के थाना हज़रत नगर गढ़ी व हयातनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जो कि इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ यू की थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी गुलजार की मुलाकात थाना हज़रत नगर गढ़ी निवासी युवती से हुई। जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल द्वारा सम्पर्क होना शूरु हो गया। बातचीत का सिलसिला दोनो के परिवार वालो को भी नही पता चला। लेकिन बीते दो माह पूर्व न जाने दोनो के बीच ऐसी क्या घटना घटी की युवती ने थाना हज़रत नगर गढ़ी में युवक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए उस पर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया। लेकिन चंद दिनों बाद युवक के जेल से आने की सूचना पाकर युवती ने युवक व उसके परिजनों खिलाफ एक शिकायती पत्र क्षेत्र अधिकारी के यहाँ देकर फिर कार्यवाही की मांग की जिस पर युवक पर कानूनी कार्यवाही की गई इस बार युवक कि माँ ने युवक के आने पर लोगो की सलाह मानते हुए उसको मेहनत मजदूरी के लिए दिल्ली भेज दिया।

इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी युवती को चैन नही मिला तो उसने अबकी बार युवक के छोटे भाई के ही खिलाफ महिला थाने में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग कर दी। जब इसकी जानकारी गुलज़ार के परिजनों को हुई तो गुलजार की माता ने पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुँच कर युवती द्वारा पैसे मांगने नही देने पर कार्यवाही का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट