सम्भल। ब्लाक के 1 ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है कि जहां सरकार गौशाला के के ऊपर पैसा खर्च कर रही है। वहीं गौवंश की मृत्यु होने पर उन्हें लावारिस की तरह फेंक दीया जाता है

सम्भल मे ब्लाक के गाँव शरिफपुर मैं एक गौशाला खुली हुई है जिसमें काफी पशु मौजूद है। कल दिन रविवार को जब गौ रक्षा समिति की टीम ने जाकर देखा तो पता लगा कि वहां पर चार से पांच गोवंश पशु मरे हुए पाए गए जिन के पार्थिव शरीर को कुत्ते खा रहे थे। प्रधान और सचिव की लापरवाही की वजह से उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ब ग्राम पंचायत सचिव सौरभ कभी आकर नहीं देखते हैं और पशुओं के नीचे काफी किचड़ होने के कारण पशु फिसल कर गिर जाते हैं। जो उठ नही पाते हैं। गांव वालों ने बताया कि पशुओं को जो भी खाने की सामग्री आती है उसे प्रधान कुछ को बेच लेता है और कुछ को अपने घर ले जाता है इसीलिए पशुओं को खाना वह पानी ना मिलने के कारण पशुओं का यह हाल हो रहा है ऐसे पर गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष विसोक त्यागी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे जो मृत पड़े हुए गोवंश पशु को जेसीबी बुलाकर उन्हें दफनाया गया लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट