एक दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से दिया गया प्रशिक्षण

छूटे हुए बच्चों को लगाए जाएंगे बीमारियों से बचाव के टीके


संभल जिले में एक बार फिर से मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।


शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिले के डाॅक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ कमलेश सचान ने कहा कि गांव स्तर पर छूटे हुए बच्चों पर बारीकी से नजर रखी जाए। लक्षित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध किया जाए, ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाया जा सके। इसके अलावा प्लानिंग, वैक्सीन वेस्टेज, उसकी उपलब्धता, रिपोर्टिंग को मजबूत किया जाए।

एसीएमओ डाॅ कुलदीप आदिम, डाॅ पंकज विश्नोई, डीआईओ डाॅ संतोष कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ दानिश सुहेल, यूएनडीपी के अरशद रसूल, चाइ संस्था के मुहम्मद अनस, यूनिसेफ के प्रतिनिधि प्रवीन कुमार, कोर

पीसीआई के डीएमसी मुहम्मद जावेद ने स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षित किया। इसके तहत प्लानिंग, विश्लेषण, वैक्सीन प्रबंधन, रिपोर्टिंग आदि की जानकारी दी गई। यहां एसीएमओ, डाॅ मनीष अरोरा, डाॅ हरवेंद्र सिंह, डाॅ पारुल, डाॅ विश्वास अग्रवाल, निसार खान, कपिल कुमार, सुमनलता, रेखा, नरेंद्र कुमार आदि आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट