सहसवान। बताते चलें की सहसवान कोतवाली में आगामी त्योहार मोहर्रम व कावड़ यात्रा को लेकर एक पीस कमेटी का आयोजन हुआ। जिसमें नगर व कोतवाली क्षेत्र के गांव के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे मोहर्रम के जुलूस को लेकर चौधरी पुत्तन आजाद ने अपने विचार रखे और जुलूस के बारे में जानकारी दी कब और कैसे कहां-कहां होकर जुलूस मोहर्रम निकलते हैं। इसी तरह डॉक्टर कौसर अली ने ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में बताया वही भाजपा नेता अवधेश शर्मा व सचिन शर्मा व सलमान हैदर नकवी ने भी अपने अपने विचार रखें
और सभी से अपील की सभी लोग भाई चारे के साथ त्यौहारों को मनाएं तथा उप जिलाधिकारी ने आए हुए सभी लोगों से कहा सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश ना करें कहीं भी किसी तरह कोई परेशानी या समस्या आती है तो तुरंत ही थाने पर इसकी सूचना दें स्वयं कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे भाईचारे में खलल पड़े उन्होंने कहा अगर आप लोगों में किसी को कोई भी अपनी समस्या या अपनी बात रखनी है। तो वह अभी बता सकता है उसका समाधान कर दिया जाएगा व थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने भी सभी लोगों से कहां कि मुझे सहसवान आए हुए एक साल होने जा रहा है। मैंने देखा है यहां जो गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है वह बिल्कुल सही है यहां के लोग एक दूसरे के त्यौहारों में शरीक होकर ऐसे मनाते हैं मानो कि उन्हीं का त्योहार है और मैं फिर आप सब से कहना चाहूंगा इस बार भी इसी प्यार मोहब्बत के साथ सब लोग मिलकर भाई चारे के साथ त्यौहार को
मनाएं कोई भी ऐसी नई परंपरा डालने की कोशिश ना करें जिससे प्रशासन को मजबूर होकर कार्रवाई करना पड़े। इस दौरान मीटिंग में सलमान हैदर नकवी, देव सिंह, अवढर शर्मा, सचिन शर्मा, सभासद मोहम्मद उमर उर्फ बबलू, फरियाद अली, डॉ कौसर अली चौधरी पुत्तन आजाद, फरियाद अली भवानीपुर, सत्येंद्र राम सिंह, जीशान अली, सरवर अली ,मोहम्मद काशान, दानिश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद