राजस्थान के जनपद भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल भरती बहन प्रियंका को खून की अर्जेंट जरूरत हुई। बहन के घर वाले बहुत परेशान हुए। तब परिजनो ने भीलवाड़ा मे मौजूद मनोज जी को कॉल किया।मनोज बात कर रहे थे तब वहां पर मोजूद (student islamic organization of India) के मेम्बर नाजिम मलिक ने मनोज से पता किया। तब मनोज ने नाजिम मलिक को बताया कि अर्जेंट बी + ब्लड ज़रुरत है तब नाजिम मलिक तुरेंट ब्लड देने के लिए तैयार हो गए । तब जल्दी से ब्लड बैंक पहुंच कर नाजिम मलिक ने अपना ब्लड प्रियंका को दिया। नाजिम मलिक संभल के ब्लड ग्रुप लाइफ़ ब्लड ग्रुप से जुड़े हुए हैं।वैसे नाजिम मलिक पहले भी 5 बार रक्तदान कर चुके हैं। नाजिम मलिक कहते हैं इंसानियत का काम हमेशा करना चाहिए चाहे वो किसी भी हालत में हो। ओर हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। अपना खून क को ओर के जिस्म में देना चाहिए. रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उत्तर प्रदेश के ( रसूलपुर धतरा संभल ) से (भीलवाड़ा राजस्थान) में रक्तदान करने से बहन प्रियंका के परिजनों ने नाजिम मलिक का बहुत शुक्रिया अदा करते हुए बहुत दुआएं की।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट