विकास कार्यों को बगैर रुकावट रफ्तार देने के लिए मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एन0आई0सी0 से तैयार करवा रहीं एप,

सड़क काटने पर नहीं चलेगी मनमानी,रोड कटिंग ऐप पर लेनी होगी अनुमति,

बी0डी0ए0, नगर निगम, जिला प्रशासन,पी0डब्ल्यू0डी0, ट्रैफिक पुलिस का रहेगा सामंजस्य

सोमवार को होगा रोड कटिंग ऐप को लेकर प्रस्तुतीकरण


लोगों को असुविधा से बचाने और बगैर रुकावट विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए बरेली में रोड कटिंग ऐप तैयार किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में व्यवस्था लागू की जाएगी। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एन0आई0सी0 रोड कटिंग ऐप को तैयार कर रहा है। इसमें जिला प्रशासन, पी0डब्ल्यू0डी0, जल निगम, बी0डी0ए0, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी शामिल रहेंगे। सभी विभागों का सामंजस्य बनाने के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी को इसका नोडल अफसर बनाया जाएगा।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि विभागों में सामंजस्य न होने और रोड काटने की अनुमति न लेने की वजह से सड़कें खुदी पड़ी रहती थी। पब्लिक को निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती थी। अब रोड कटिंग ऐप से सभी विभागों से सामंजस्य बनाकर रोड काटने की अनुमति दी जाएगी। उस रोड से निकलने वाले वाहन और लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर डायवर्जन किया जाएगा। पब्लिक को पहले इसकी सूचना दे दी जाएगी। तय समय सीमा में रोड कटिंग के बाद विकास कार्य पूर्ण होने पर तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाएगी। जिससे किसी को असुविधा ना हो। इस वजह से एप को तैयार कराया जा रहा है। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में रोड कटिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रोड काटने की अनुमति दी जाएगी।

एन0आई0सी0 ने इसका खाका तैयार कर लिया है।जल्द ही इस एप को डाउनलोड करवा दिया जाएगा। इसके बाद सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों को एप के माध्यम से रोड काटने की अनुमति लेनी होगी। इसको लेकर वह वैकल्पिक व्यवस्था बनाएंगे और तय समय सीमा में सड़क का पुनर्निर्माण कर उसे दुरुस्त करेंगे। जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।

कानपुर एन0आई0सी0 के सहयोग से बरेली एन0आई0सी0 रोड कटिंग ऐप को कर रहा है तैयार….

कानपुर एन0आई0सी0 के सहयोग से बरेली एन0आई0सी0 रोड कटिंग ऐप को तैयार कर रही है। पीपीटी के माध्यम से कानपुर एन0आई0सी0 के अधिकारी सोमवार को इसका प्रस्तुतीकरण देंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। एन0आई0सी0 बरेली के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम को विकसित किया जा रहा है। सोमवार को प्रस्तुतीकरण के बाद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद एप को अमली जामा पहना दिया जाएगा। इस व्यवस्था को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

बगैर अनुमति के सड़क काटने के मामले में अब तक बरेली में दो एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं। पिछले दिनों पी0डब्ल्यू0डी0 ने स्टेशन रोड पर सुभाषनगर नाले की ओर जाने वाली सड़क काटने के आरोप में जल निगम के ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लब रोड पर बरेली स्मार्ट सिटी सड़क पर बरेली विकास प्राधिकरण की सड़क को बगैर अनुमति के काटा जा रहा था। जिस पर बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। इसके बाद से अब सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियों में खलबली है। बगैर अनुमति के सड़क काटने पर मण्डलायुक्त के आदेश पर एफआईआर होगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।