सम्भल। सम्भल मे तेज बारिश होने के कारण अलग-अलग गांव में गिरे मकान एक मकान जब गिरा जब तेज की बारिश हो रही थी और समय लगभग 10:00 का था तब एक मकान भरभरा कर गिर गया गनीमत यह रही की मकान में उस समय कोई नहीं था।मकान गिरने से काफी तेज की आवाज हुई आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े थाना कैला देवी क्षेत्र के पप्पू पुत्र रूपचंद निवासी सेंडा का मकान तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया।

जिसमें पप्पू का पुत्र विक्रम के हाथ में चोट लगने से घायल हो गया पप्पू ने संभल पहुंचकर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पक्का मकान था ।जो बारिश होने के कारण गिर गया और मेरा काफी नुकसान हुआ है

और मेरे रहने की इस मकान के अलावा कोई जगह नहीं है। जिससे कि मैं गुजर बसर कर सकूं और मेरे तीन लड़के हैं और एक लड़की है। जिसमें एक लड़का जो सबसे बड़ा है उसकी शादी हो चुकी है जो बाल बच्चों दार है। अब मेरे पास रहने के लिए कोई मकान नहीं रहा जो था। वह गिर गया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट