सम्भल। सम्भल मे पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने मचाई तबाही जनपद संभल के तहसील कचहरी जिला अस्पताल ने लिया तालाब का रूप और सड़कें हुई जलमग्न अलग-अलग क्षेत्रों में मकानों पर बारिश ने ढाया कहर बृहस्पतिवार की सुबह से ही हो रही तेज बारिश से एक मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें मां सहित तीन मासूम बच्चे दबकर घायल हो गए मकान में दवे मां बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और काफी मशक्कत के बाद दबे हुए मां बच्चों को निकाला गया और गांव के लोग तेज बारिश के चलते डरे सहमे हुए बैठे हैं जैसे ही मकान गिरने की सूचना अधिकारियों को लगी तो मौके पर एसडीएम सुनील कुमार द्विवेदी और तहसीलदार जिला अस्पताल की टीम सहित थाना हजरत नगर गढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के तालिब पुत्र बुद्धा निवासी फिरोजपुर का मकान तेज बारिश होने के कारण भरभरा कर गिर गया जिसमें तालिब की पत्नी साबरी सहित बच्चे नूरेशिफा उम्र लगभग 13 वर्ष फजले हक उम्र लगभग 12 वर्ष उजैफा उम्र लगभग 5 वर्ष मकान में दब गए ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और उप जिला अधिकारी सुनील कुमार तहसीलदार सहित जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया गया सूचना पाकर एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट