बदायूँ। जरीफ नगर बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओ0पी0 सिंह बदायूँ के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में दिनाँक 13.07.2023 की रात्रि में दहगवाँ- दाँदरा चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैंकिग कर रहे थे। तभी मुखबिर खास ग्राम- बागवाला की ओर से दहगवाँ गेट पर पुलिस वालों के पास आया और बताया कि मैं आपके पास थाना जरीफनगर में जा रहा था कि आप मुझे दहगवाँ गेट पर मिल गये और कहने लगा कि 02 लड़के सुपर स्पेलण्डर बाईक पर सहसवान की ओर से 02 बैग में डोडा का छिलका लेकर इसी रास्ते से आ रहे हैं। जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले सघन चैकिंग करने लगे तभी गाडी की लाईट की रोशनी में 01 बाईक पर 02 लडके आते हुए दिखाई दिये मुखबिर खास ने ईशारा करके बताया कि साहब जो गाडी की रोशनी में 02 लडके बैग लेकर आते दिखाई दे रहे हैं, उन्ही बैंग में डोडा का छिल्का है। जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। मुखबिर चला गया। हम पुलिस वालों द्वारा उक्त बिना नम्बर प्लेट की बाईक को रोकने का ईशारा किया गया लेकिन बाईक पर सवार दोनों लडके बिना रुके तेजी से कट मारकर भागने लगे इस पर हम पुलिस वालों को पूर्ण विश्वास हो गया और हम पुलिस वाले अपने..2 प्राइवेट वाहनों से बाईक पर सवार दोनों लडकों का पीछा करने लगे। मेरठ- बदायूँ मार्ग पर रदनौल अजीजपुर तिराहे से उक्त बाईक सवार युवकों ने यूटर्न लेकर ग्राम- दाँदरा- भोगाजीत नगरिया रोड पर बाईक मोडकर तेजी से भागने लगे। हम पुलिस वाले उक्त दोनों युवकों का पीछा करते रहे और करीब 04 Km चलने के बाद कच्चे रास्ते पर पानी भरा होने के कारण बाजरे के खेत के पास बाईक पर सवार दोनो लडके फिसलकर गिर गये। हम पुलिस वालों द्वारा बिना भागने का मौका दिये दोनों लडको को उनके बैंग सहित पकड लिया। पकडे गये दोनों लडकों का नाम व पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकडे गये पहले लडके ने अपना नाम अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी सूरत नंगला मजरा दियोहरा शेखपुर थाना जरीफनगर, बदायूँ उम्र 22 वर्ष बतायी तथा पकडे गये दूसरे लडके ने अपना नाम जुगेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी मई हुसैनपुर खाम उर्फ फतेहपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल उम्र 20 वर्ष और बताया कि साहब हमारे पास 02 बैग में करीब 16 किग्रा0 डोडा का छिल्का है और 04 हिरन के सींग है। पकडे गये दोनों व्यक्तियों के पास N.D.PS. Act. से सम्बन्धित डोडा का छिल्का होने के कारण उनकी जामा तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट के समक्ष कराने के बारे में पूछते हुए श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान महोदय के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए धारा 50 N.D.PS. जामा तलाशी की अनुमति लेकर अभियुक्त गण 1.अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी सूरत नंगला मजरा दियोहरा शेखपुर थाना जरीफनगर बदायू 2. जुगेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी मई हुसैनपुर खाम उर्फ फतेहपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल को ग्राम दाँदरा भोगाजीत नगरिया रोड थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ के पास से अभियुक्त गण के कब्जे से 02 बैग में करीब 16 किग्रा0 डोडा का छिलका व 04 हिरन के सींग के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त अनमोल ने पूछने पर बताया कि साहब मैंने अपनी दादालाही 315 बोर राइफल व 09 कारतूस 315 बोर बुसे की बुर्जी में एक पीले कट्टे में रखकर छिपा रखी हैं। आप चाहो तो मैं उन्हें भी बरामद करा दूँगा। अभियुक्त अनमोल की निशा देही पर भूसे की बुर्जी में से अभियुक्त अनमोल उपरोक्त द्वारा अपनी दादालाही राइफल 315 बोर मय 09 जिन्दा कारतूस बरामद कराने के सम्बन्ध में आश्वासन दिया गया है। अभियुक्त अनमोल की निशा देही पर दादालाही 315 बोर राइफल व 09 कारतूस 315 बोर भूसे की बुर्जी में एक पीले कट्टे में रखकर छिपा रखी जो बरामद करायी गयी दौराने कार्यवाही क्षेत्राधिकारी सहसवान बदायूँ भी मौके पर आ गये थे और बरामदगी व पूछताछ की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकत मु0अ0सं0 193/2023 धारा 8/15 N.D.PS. Act., धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 व धारा 3/25 (1B)a A.Act में नामित अभियुक्त गण अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी सूरत नंगला मजरा दियोहरा शेखपुर थाना जरीफनगर बदायूँ व जुगेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी मई हुसैनपुर खाम उर्फ फतेहपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल के हाथ दिनाँक 13.07.2022 को 16 किग्रा0 डोडा की अवैध रूप से बिक्री की गयी थी। अभियुक्त गण अनमोल व जुगेन्द्र उपरोक्त को दिनाँक 13.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. अभियुक्त .अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी सूरतनंगला मजरा दियोहरा शेखपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 22 वर्ष जाति कश्यप
  2. अभियुक्त जुगेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी मई हुसैनपुर खाम उर्फ फतेहपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल उम्र करीब 20 वर्ष जाति कश्यप
    बरामदगी का विवरणः-
    • अभियुक्त गण के कब्जे से करीब 16 किग्रा0 डोडा का छिलका व 01 कट्टे में 04 अदद सींग हिरण व कुल 5800/- रुपये नकद
    • अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी सूरतनंगला मजरा दियोहरा शेखपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ के कब्जे से दादालाही 315 बोर राइफल व 09 कारतूस 315 बोर बरामद होना पाया गया
    • अभियुक्त गण के कब्जे से एक अदद बाईक सुपर स्पलैण्डर UP 24BB 0353 बिना नम्बर व बिना कागजात बरामद हुई जिसे अन्तर्गत धारा 207 एम वी एक्ट में सीज किया गया
    पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त गण द्वारा पूछने पर बताया गया कि हम दोनो लोग मिलकर एक व्यक्ति जो हमें कभी सहसवान , कभी मुजरिया के आस पास डोडा 2000 रूपये किलो के रेट के हिसाब से लाकर देता है उसे हम दोनो लोग कभी सम्भल तथा कभी दिल्ली ले जाकर 3500 से 4000 रूपये प्रति किलो की रेट से छुपते छुपाते मिलने वाले अपरिचित ग्राहको को बेच देते है । उससे खरीद लेते है और सम्भल, दिल्ली , बहजोई आदि जगह जगह जो भी ग्राहक मिलता है उसे बिक्री कर देते है और अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाते है। तथा अभियुक्त अनमोल द्वारा गहनता से पूछने पर बताया कि साहब मै अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये घर के बाहर भूसे की बुर्जी मै एक राइफल 315 बोर व 09 अदद कारतूस 315 बोर अपने अवैध रखे हुए था।
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
  3. SHO श्री राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर बदायूँ
  4. निरीक्षक अपराध श्री अजब सिंह थाना जरीफनगर बदायूँ
  5. उ0नि0 श्री कृष्णपाल सिंह थाना जरीफनगर बदायूँ
  6. का0 1832 लववीर बालियान थाना जरीफनगर बदायूँ
  7. का0 372 मुदित कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
  8. का0 1776 अंकित कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
  9. का0 1660 लवी चौधरी थाना जरीफनगर बदायूँ

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद