सम्भल। सम्भल मे खलील उल उलूम जूनियर हाई स्कूल रायसत्ती संभल में दिल्ली बदरपुर से आए एसके राय (क्राफ्ट मैजिशियन) ने अपनी काग़ज़ की कलाकृति का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने पेपर से कटिंग करते हुए विभिन्न प्रकार की मॉडल की प्रदर्शनी दिखाई, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रार्थना सभा के उपरांत इसमें सहभागिता की और विभिन्न कलाकृतियों को सराहा।


स्कूल में ग्रीष्मकालीन गतिविधियों और कला कार्यशाला का आयोजन किया। कला कार्यशाला मे स्कूल के छात्रों को पेपर कटिंग आर्ट, पेपर फोल् स्कूल प्रिंसिपल जुनैद इब्राहिम ने बताया छात्रों के मानसिक विकास के लिए इस प्रकार की कला कार्यशाला को बहुत आवश्यक है। हमे घर पर बेकार पढ़ी अखबार और अन्य काग़ज़ को विभन्न सुंदर चलचित्र बना कर घर और ऑफिस को

सजा सकते है। शिक्षक मौलाना अली मिसबाही ने कहा छात्र मोबाइल गेम या चैटिंग में समय बर्बाद न करें और इस समय में छात्र रचनात्मक कलाकृतियां करें।इससे छात्रों के अच्छा मानसिक विकास होगा और विद्यार्थी अधिक रचनात्मक स्वभाव के होंगे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट