सम्भल। बहजोई कोतवाली क्षेत्र में सोते हुए 4 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। जब परिजनों को सांप के काटने की जानकारी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन चीख-पुकार करने लगे परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए और आनन-फानन में नजदीकी संयुक्त चिकित्सालय बहजोई में भर्ती करा दिया और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन सुधार नहीं होने के कारण जिला अस्पताल संभल रेफर कर दिया गया थाना बहजोई क्षेत्र के बहादुर नगर निवासी सिद्धार्थ पुत्र छत्रपाल उम्र लगभग 4 वर्ष को सुबह के लगभग 5:00 बजे सांप ने काट लिया सांप के काटते ही नजदीकी सरकारी अस्पताल बहजोई में भर्ती कराया सिद्धार्थ के पिता छत्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा बेड पर सो रहा था सुबह के लगभग 5:00 बजे सांप ने काट लिया जिसे लेकर हम सबसे पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल बहजोई लेकर गए लेकिन हालत बिगड़ती चली गई तो फिर हम इलाज कराने के लिए गुन्नौर सांप काटने का इलाज करने वाले के पास ले गए लेकिन फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ उसके बाद हम जिला अस्पताल संभल लेकर रास्ते में आ रहे थे तभी सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई जब जिला अस्पताल संभल लेकर आए तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखभाल कर मृत घोषित कर दिया सिद्धार्थ के पिता ने भावुक होते हुए बताया कि काश हम समय पर जिला अस्पताल लेकर आ जाते तो शायद मेरा बेटा हाथ से नहीं जाता सिद्धार्थ का पिता जिला अस्पताल में मृत होने की सूचना सुनकर फूट-फूट कर रोने लगा और बताया कि मेरे पास एक बेटा और एक बेटी थी वह भी ऊपर वाले ने छीन लिया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट