कंट्रोल रूम स्टॉफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
बदायूँ । उसहैत थाना क्षेत्र के गांव टिकाई पुख्ता का रहने वाला 40 वर्षीय युवक घर से चला गया था वह 25 साल बाद अपने घर वापस आया तो परिवार के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
मुनेंद्र पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी गांव टिकाई पुख्ता तहसील दातागंज ने 5 जुलाई को बिहार प्रांत के साथी से मिलकर कंट्रोल रूम फोन किया। उन्होंने बताया की मैं जनपद बदायूं थाना क्षेत्र उसैहत का रहने वाला हूं मैं घर से अचानक चला गया था। उस समय मैं 15 साल का था उसने बताया कि उत्तराखंड प्रांत जनपद उत्तरकाशी गांव अगोड़ा थाना मनेरी में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वहां पर मुझे बिहार का एक साथी मिला उसने मुझे बदायूं का हेल्पलाइन नंबर खोज कर दिया। फिर उसने कंट्रोल रूम में फोन किया अपना नाम गांव पता बताया
कंट्रोल रूम प्रभारी धनंजय शुक्ला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उसावां ब्लाक प्रमुख से संपर्क कर गांव प्रधान को सूचना दी। तभी उसके भाई, भाभी परिवार जन बदायूं कंट्रोल में पहुंचे सभी लोग उससे मिलकर बहुत खुश हो गए और खुशी का गांव में माहौल बन गया। कंट्रोल रूम स्टॉफ ने बिछड़े हुए युवक को अपने परिवार से मिलाया उनके द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है।