सम्भल। नगर पालिका संभल सब्जी मंडी नगर में सरकारी स्कूल को दूसरी जगह दुर एक कमरे में संचालित कर बच्चों को पढ़ाने के लिए शिफ्ट करने को लेकर शेर खां सराय, चमन सराय, पंजू सराय, बेगम सराय,की महिलाओं ने एकत्रित हो किया प्रदर्शन उप जिला अधिकारी के लिए प्रार्थना पत्र नगर पालिका में दिया बच्चों के पेरेंट्स माताओं का कहना है कि सब्जी मंडी नगर में जो स्कूल चल रहा था। उसको अन्य स्थान पर एक कमरे में संचालित कर दिया गया है।स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे होने के वजह से इतनी दूर जाना मुनासिब मुमकिन नहीं है। इसलिए सब्जी मंडी नगर स्कूल में जो कमी है ।
उसको दुरुस्त करा दिया जाए क्योंकि इस स्कूल में सभी गरीब बच्चे पढ़ते हैं। जिनका भविष्य अंधकार में जा रहा है और बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। क्योंकि इतनी दूर बच्चे जा नहीं सकते जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में रोष है।इसी के चलते मार्च से लेकर अभी तक कोई सुनवाई न होने के कारण दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं 4 मोहल्ला से एकत्रित होकर नगर पालिका में आकर सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया और पहले की तरह ही नगर सब्जी मंडी का स्कूल संचालित किया जाए। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में रेहाना ,नरगिस ,शहाना परवीन, रेशमा, महशर ,रुखसाना ,शादाब जहां, नाज़मीन , समरीन ,नगमा, नसरीन, शमा, गुलिस्ता, निशा ,फरीदा ,अंजुम , शाईना इत्यादि महिलाएं रही।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट