सम्भल। गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने दो बकरे और 6 बकरी तथा चोरी के उपकरणों दो सैंटरो कार के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद एवं क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गुन्नौर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। जिसमें बदमाश जमशेद पुत्र मुबारक निवासी ग्राम पाठकपुर थाना बहजोई आफताब पुत्र युनुस निवासी मोहम्मद मासूम अली कस्बा गुन्नौर जाहिद पुत्र सलीम अहमद निवासी मोहल्ला टंकी कस्बा गुन्नौर सानू पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला मासूम अली कस्बा गुन्नौर इकरार पुत्र इसरार निवासी मोहल्ला कस्बा गुन्नौर को नेहरू चौक कस्बा गुन्नौर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दो बकरे एक बकरी दिनांक 8/6/ 2023 को जामा मस्जिद गुन्नौर के पास से तथा 6 बकरे 25 बकरी दिनांक 21/3/ 2023 को ग्राम खलीलपुर थाना धनारी से और एक घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से तथा 10 बकरी दिनांक 7/7 /2023 को रात्रि में कस्बा गवा थाना रजपुरा से चोरी की थी हम लोग गुन्नौर तथा धनारी क्षेत्र से चुराई गई बकरे बकरियां ईद के मौके पर भेज दिए थे। चोरी की गई एक बकरा तथा एक बकरी शेष बची है। ईद के मौके पर बेचे गई बकरा बकरी से जो पैसा मिला वह हमने आपस में बांट कर ईद पर खर्च कर लिया था। चार बकरी गवां थाना रजपुरा की घटना से संबंधित शेष बची है। वह ग्राम पाठकपुर मैं इकट्ठा की गई बकरियों तथा बकरों दोनों सैंटरो कार मैं भरकर जिला बुलंदशहर बेचने जा रहे थे। जो आपने पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह निरीक्षक अपराध अशोक कुमार उप निरीक्षक विनोद कुमार सत्येंद्र कुमार विकास राहुल विकास कुमार सौरव तहसीम सावन कुमार उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट