सम्भल। गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों सहित 15 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद एवं क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गुन्नौर पुलिस हरकत में आ गई और चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया जब थाना गुन्नौर पुलिस मय टीम के रात्रि में टंकी चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश जगत सिंह पुत्र झंडू सिंह निवासी ग्राम खेड़ा फतेहपुर थाना जुनावई उम्र लगभग 23 वर्ष तथा योगेश कुमार पुत्र रजनीश कुमार निवासी ग्राम घोंसली मोहकम थाना जुनावई उम्र लगभग 21 वर्ष को पकड़ कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि बुलेट स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल हमने अनूपशहर जनपद बुलंदशहर से चुराई थी तथा दूसरी मोटरसाइकिल अपाचे हमने खोड़ा गाजियाबाद से चुराई थी और दिल्ली गाजियाबाद नोएडा बुलंदशहर हरियाणा राज्य के आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं।तथा इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर बदलकर एक जगह एकत्रित करते हैं और अच्छे दामों पर बेच देते हैं। हमने 13 मोटरसाइकिल को चुराकर सैंजना मुस्लिम से ग्राम नंदरौली रोड पर महरौली के पास बंद पड़े भट्टे में छुपाकर वेचने के लिए रखा था। जो आपने पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह निरीक्षक अपराध अशोक कुमार उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार विकास राहुल सौरभ तहसीम सावन कुमार उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट