सहसवान: ससुराल में आए दिल्ली निवासी एक युवक ने पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। लोगों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के ससुरालीजनों और स्वजन को सूचना देने के साथ ही शव पीएम को भेज दिया।
गुरुवार शाम करीब चार बजे लोगों ने सहसवान हरदतपुर मार्ग पर करीब 50 मीटर खेतों की तरफ पाकड़ के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा। शव के पास एक बैग रखा हुआ था और पेंट शर्ट के सहारे उसका शव पेड़ से झूल रहा था। थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव धुबिया निवासी मन्नू ने शव की शिनाख्त विजय पुत्र सुरेश निवासी बीएमसी आर्य मंदिर श्रीनिवासपुरी ईस्ट आफ कैलाश फेज वन दक्षिण दिल्ली के रूप में की। उसने बताया कि विजय उसकी तहेरी बहन का पति है। वह दो दिन पहले गांव धुबिया निवासी श्याम लाल के घर अपनी ससुराल में आया था। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह गांव से दिल्ली जाने की बात कह कर आया था। फोन पर हुई बातचीत में मृतक के भाई मनीष ने बताया कि मृतक की पत्नी उसके परिवार के साथ दिल्ली में अपने घर पर मौजूद है। मृतक का परिवार मूल रूप से गांव धरामई कोतवाली मिरहची जिला एटा का रहने वाला है। परिवार इस समय दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। देर शाम तक मृतक के स्वजन यहां नहीं पहुंच सके थे। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह का कहना था विश्व का पीएम कराया जा रहा है।